
मस्तिष्क रेखा का विवेचन करें: यह विद्वत्ता, सम्प्रेषण पद्धति, बौद्धिकता एवं ज्ञानपिपासा की द्योतक होती है। वक्र रेखा सृजनात्मकता एवं स्वच्छंदता से सम्बद्ध होती है, जबकि एक सीधी रेखा व्यावहारिकता एवं सधे हुये दृष्टिकोण को दर्शाती मानी जाती है। मूल विवेचन इस प्रकार हैं:
छोटी रेखा – मानसिक उपलब्धियों की दैहिक उपलब्धियों पर प्राथमिकता![]()
वक्र ढलवां रेखा – सृजनात्मकता
जीवन रेखा से अलग – साहसी, जीवन उत्साह से भरपूर
लहराती हुई रेखा – छोटी याददाश्त
गहरी, लंबी रेखा – केन्द्रित एवं स्पष्ट विचार क्षमता
सीधी रेखा – यथार्थवादी
मस्तिष्क रेखा में काटकूट अथवा गोल चिन्ह – भावनात्मक संकट![]()
भंग मस्तिष्क रेखा – विचारों में विसंगति
मस्तिष्क रेखा पर अनेक काटकूट के चिन्ह – महत्वपूर्ण निर्णय